किसी पदार्थ ‘X’ के विलयन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता है।

किसी पदार्थ ‘X’ के विलयन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता है।

(i) पदार्थ X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए।
(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थ ‘X’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।

उत्तर

(i) ‘x’ का नाम है-बिना बुझा चूना अर्थात कैल्शियम ऑक्साइड, CaO

(ii)   CaO (s)    +         H2O (l) →        Ca(OH)2 (aq)

कैल्शियम ऑक्साइड       जल            कैल्शियम हाइड्रोक्साइड

Scroll to Top